VIDEO: दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा के साथ जसलीन रॉयल का खास और यादगार पल!

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। मल्टी टैलेंटेड कम्पोजर, सिंगर और प्रोड्यूसर जसलीन रॉयल ने अपने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

वीडियो में अभिनेता दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा, जसलीन के साथ एक लिफ्ट में मज़ेदार और फन मोमेंट में नज़र आ रहे हैं, जो उनकी म्यूजिक प्रतिभा का जश्न मना रहे हैं। जसलीन ने इन दोनों सितारों के साथ लगातार हिट गाने दिए हैं और एक शानदार यात्रा की है। दुलकर सलमान के साथ उनका गाना हीरिए ग्लोबल चार्ट में टॉप पर पहुंच गया, जो दुनिया भर में सनसनी बन गया।

इसके बाद, विजय देवरकोंडा के साथ उनका लेटेस्ट ट्रैक साहिबा भी ग्लोबल चार्ट पर चढ़ रहा है, जो लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दुनिया भर के दर्शकों को लुभा रहा है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, जसलीन ने दिल से आभार जाहिर किया और लिखा, हीरिए वॉज द बिगिनिंग एंड 'साहिबा' इज द लेटेस्ट चैप्टर इन दिस इनक्रेडिबल जर्नी. योर लव कंटिन्यू टू फ्यूल माय म्यूजिक. थैंक यू फ़ॉर मेकिंग दिस ड्रीम कम ट्रू। 

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने शुरू की 'भूत बंगला' की शूटिंग, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

संबंधित समाचार