KGMU: डॉ. प्रीति अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, आईटी सेल की बनी इंचार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में पैथालॉजी विभाग की प्रो. (डॉ.) प्रीति अग्रवाल को कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. प्रीति अग्रवाल को आईटी सेल का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डॉ.संदीप भट्टाचार्य और डॉ.रिचा खन्ना तकनीकी सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे। 

इससे पहले डॉ. रिचा खन्ना आईटी सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। उन्हें साल 2020 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि डॉ. संदीप भट्टाचार्य भी आईटी सेल का कार्यभार संभाल चुके हैं।

डॉ. प्रीति ने बताया कि तकनीक से ही बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है। मौजूदा समय में केजीएमयू में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों का भार बहुत है ऐसे में मौजूदा सॉफ्टवेयर को  डॉक्टरों और स्टाफ के लिए फ्रेंडली बनाना है। जिससे व्यवस्था और पारदर्शी हो सके। 

ये भी पढ़ें- मेरठ में आठ साल की बच्ची की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का घोषित था इनाम

संबंधित समाचार