रामपुर: मिलक हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला...बाल बाल बचे कार सवार, आधा घंटा हाईवे रहा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

रामपुर, अमृत विचार। मिलक हाईवे पर कार में अचानक से चिंगारी निकलने लगी। कार में चिंगारी उठती देख कार में बैठे दोनों लोग कार से बाहर आ गए। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड आ गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रात 9:45 बजे तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस दौरान हाईवे पर आधा घंटा तक जाम लगा रहा। पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को पास कराया। 

गुरुवार की रात जिला मुरादाबाद के थाना गलशहीद निवासी 32 वर्षीय सलमान अपने रिश्तेदार 28 वर्षीय शुऐब पुत्र इरशाद को छोड़ने के लिए पीलीभीत के पूरनपुर जा रहा था। कार जब तहसील मिलक के निकट रात 8 बजकर 10 मिनट पर हाईवे स्थित राधा रमन पेट्रोल पंप के निकट पहुंची तब कार चला रहे सलमान को कार में चिगारियां उठती नजर आईं। जिसके बाद कार को आनन फानन में किनारे पर लगाकर दोनों कार से उतर गए और कार से निकल रही चिंगारी को देखने लगे। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसकी जानकारी सलमान ने फायर बिग्रेड को दी। सूचना के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर बिग्रेड का दूसरा वाहन बुलाया गया। इस दौरान हाईवे पर वाहनो का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने धमोरा से नगला उदई के रास्ते वाहनों को पार कराया। 

सलमान को दहेज में मिली थी कार 

कार चला रहे सलमान की शादी वर्ष 2021 में रामपुर में हुई थी। और उसे कार दहेज में मिली थी।आग लगने के बाद कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित है। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र रही। कुछ लोगों ने जलती हुई कार की वीडियो बना ली।

संबंधित समाचार