कानपुर में भरोसे के लायक नहीं भूगर्भ जल के आंकड़े: श्याम नगर के जलस्तर में अप्रत्याशित सुधार हैरान करने वाला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पिछले वर्ष से 16.75 मीटर जलस्तर बढ़ने के आंकड़े की होगी दोबारा जांच

कानपुर, अमृत विचार। मानसून के बाद शहर के श्याम नगर इलाके में हुआ भूजल रिचार्ज का आंकड़ा जहां लोगों के गले नहीं उतर रहा है, वहीं भू-गर्भ जल विभाग भी इसे लेकर हैरान है। यहां डॉ. वीरेंद्र स्वरूप सेंटर के पास पिछले वर्ष की अपेक्षा भूगर्भ का जलस्तर 16.75 मीटर बढ़ना दर्ज किया गया है। 

आंकड़े की सत्यता परखने के लिए विभाग ने जलस्तर की दोबारा जांच का निर्णय लिया है। भू-गर्भ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में मानसूनी बारिश के बाद श्यामनगर में जलस्तर 29.55 मीटर पर मिला था, जबकि 2024 की बारिश के बाद भूजल का स्तर 12.80 मीटर पर दर्ज किया गया है।

भूजल वैज्ञानिक अविरल कुमार सिंह ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार श्याम नगर के एक स्टेशन पर भूजल स्तर बढ़ा मिला है, लेकिन यह दूसरे कारणों की वजह से हो सकता है। उन्होंने माना कि अचानक 16 मीटर जलस्तर नहीं बढ़ सकता है। 

ऐसा हो सकता है कि जहां हमने जलस्तर का मेजरमेंट किया है, वहां पानी की आभासी वृद्धि हुई हो। ऐसा पानी के उतार-चढ़ाव से हो सकता है। उन्होंने बताया कि आसपास बोरवेल होने के समय पीजोमीटर ने डाटा कलेक्ट किया होगा इससे अप्रत्याशित परिणाम आ सकता है। ऐसे में वहां हम एक बार फिर से भूमिगत जलस्तर की जांच करेंगे तभी सही आंकड़ा मिल सकेगा। 

दूसरे प्वाइंट पर घटा मिला भूजल

भू-गर्भ विभाग के श्याम नगर में ही स्थित दूसरे स्टेशन पीएसी कैंपस में परिणाम कुछ और कहानी कह रहे हैं। पीएसी कैंपस में 1.65 मीटर जलस्तर घटा मिला है। 

श्याम नगर में एक केंद्र पर हम दोबारा जलस्तर की जांच करेंगे, जो आंकड़ा मिला है, वह संभव नहीं है। सूटरगंज में भी 1 मीटर पानी बढ़ा है, इसे तो माना जा सकता है, लेकिन अचानक 16 मीटर पानी बढ़ना, संशय पैदा करता है।- अविरल कुमार सिंह, भूजल वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें- कानपुर में CSA के पास बस ने बाइक सवार को कुचला: सिंचाई विभाग कर्मी की मौत, पत्नी शादी समारोह में शामिल होने गई थी

 

संबंधित समाचार