कानपुर में दूसरे के नाम पर लिया 4.60 करोड़ का लोन: बैंक मैनेजर पर भी साठगांठ में शामिल होने का आरोप

दस्तावेज लेकर खाते में अपना नंबर और मेल आईडी जुड़वा दी

कानपुर में दूसरे के नाम पर लिया 4.60 करोड़ का लोन: बैंक मैनेजर पर भी साठगांठ में शामिल होने का आरोप

कानपुर, अमृत विचार। मेडिकल स्टोर संचालक को झांसा देकर युवक ने उसके खाते की डिटेल ले ली। बाद में 4.60 करोड़ रुपये का लोन दिलाकर रुपये भी ट्रांसफर कर लिये। डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर काकादेव थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शास्त्री नगर के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह मेडिकल स्टोर संचालक हैं। उनका शास्त्री नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया कि बीती 28 अप्रैल 2024 को अमित लखमानी नाम का व्यक्ति उनके पास आया और खुद को बैंककर्मी बताते हुए लोन दिलाने की बात कही। जिस पर उन्होंने बैंक चेक बुक, एटीएम और अन्य दस्तावेज उसे दे दिए। 

कुछ दिन बाद अमित ने उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। बताया कि 22 जून 2024 को उन्हें खाते में 4.60 करोड़ रुपये आने की जानकारी हुई। छुट्टी होने की वजह से वह बैंक नहीं जा सके तो टोल फ्री नंबर से संपर्क कर जानकारी पाने का प्रयास किया लेकिन वहां से कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इस बीच आरोपी अमित लखमानी ने खाते से पूरा रुपये ट्रांसफर कर लिया। 

बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला अमित ने धोखाधड़ी कर उनके खाते में अपना नंबर और मेल आईडी जुड़वा दी थी और रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने पुलिस से आरोप लगाया कि सारा पैसा उस बैंक कर्मी व मैनेजर ने साठगांठ करके सारा पैसा निकाला। केवल 3.82 लाख ही रुपये बचे हैं। वह लगातार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहे हैं। 

पीड़ित ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी से धोखाधड़ी की शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर काकादेव थाने में अमित लखमानी के खिलाफ धोखाधड़ी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया ने बताया आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एडीएम वित्त सीपी पाठक हत्याकांड में वादी से जिरह, 19 को गवाही: वर्ष 2001 में नई सड़क पर हुए दंगे में लगी थी गोली

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के होंगे 1103 जोड़े, तैनात रहेगी चिकित्सकों की टीम
Lucknow University के कुलपति विदेश में, कैसे पूरी होगी प्रोफेसर के फर्जीवाड़े की जांच...विधायक ने लिखी मुख्यमंत्री को चिट्टी
Rampur News : सर्दी का सितम जारी, नैनीताल से भी ठंडा रहा शनिवार...कोहरे के कारण हाईवे पर रेंगते नजर आए वाहन
Bareilly: टोल प्लाजा कर्मचारियों पर किया था हमला, कोर्ट ने 5 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
बहराइच: युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, लखनऊ रेफर...एक गिरफ्तार
305 रुपए में करें महाकुंभ नगर का सफर, आलमबाग बस टर्मिनल से नई बस सेवा शुरू