संभल: ममलूकुर्रहमान बर्क बोले- गुनाहगार पुलिस वाले, उन्होंने पांच लोगों को मारा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार: संभल की जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बाहर आए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि जब तक पुलिस गिरफ्तारियां बंद नहीं करेगी तब तक संभल का माहौल ठीक नहीं होगा। गिरफ्तारियां बंद होनी चाहिए और पुलिस जो जुल्म कर रही है वह दूर होना चाहिए।

मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट करके उत्पीड़न किया जा रहा है लेकिन हम लोग इससे घबराते नहीं हैं। गुनाहगार पुलिस वाले हैं, उन्होंने पांच लोगों को मारा है। इसलिए यह एक तरीके का उत्पीड़न है कि हम लोग फैसला कर लें, लेकिन हम लोग किसी भी हाल में दबने वाले नहीं है। बिना नक्शे के मकान निर्माण का नोटिस मिलने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहली बात है कि उनके नाम यह मकान नहीं है। उस मामले में 15 दिन का समय ले लिया गया है और 15 दिन बाद सभी कुछ पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि वह मकान हमारे पिता के नाम है। हमारे पास कोई नोटिस नहीं आया है। हमें नोटिस नहीं मिला है लेकिन जो वकील हमारा काम देख रहे हैं हो सकता है उन्होंने रिसीव कर लिया हो।

यह भी पढ़ें- संभल में डीएम-एसपी का बिजली चेकिंग अभियान, घरों से लेकर मस्जिदों में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली चोरी

संबंधित समाचार