हापुड़: पत्नी की गला रेत कर हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर झगड़े के बाद पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह बाबूगढ़ क्षेत्र के मुक्तेश्वर के निवासी रमेश और उसकी पत्नी संगीता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, तभी गुस्से में आकर रमेश ने संगीता (40) के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि वारदात के बाद से आरोपी फरार है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

ये भी पढ़ें- 'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू

संबंधित समाचार