संभल: 46 साल बाद मिले मंदिर में पूजा अर्चना को उमड़े श्रद्धालु, डीएम व एसपी ने भी की पूजा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लोगों का मंदिर पर लगा तांता, डीएम एसपी और भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने भी की पूजा

संभल, अमृत विचार। संभल में मुस्लिम आबादी के बीच 46 साल बाद खोले गए प्राचीन मंदिर में रविवार को सुबह से लेकर शाम तक लोगों द्वारा पूजा अर्चना करने का सिलसिला चलता रहा। डीएम, एसपी के अलावा भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने भी मंदिर में पहुंचकर पूजा की। यहां मथुरा से मंगाए गए लड्डू का भोग लगाया गया। भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा।

81

शनिवार को तड़के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया तथा एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में चले बिजली चेकिंग अभियान के दौरान मुहल्ला खग्गू सराय में मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर निकला था। मंदिर को तीन तरफ से निर्माण कर ढक दिया गया था। मंदिर के मुख्य द्वार के आगे दीवार बनाकर ऊपर लिंटर डाला गया था। अधिकारियों ने मंदिर का ताला तुड़वाया तो अंदर हनुमान की मूर्ति, शिवलिंग और शिव परिवार स्थापित मिला। करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। रविवार को सूर्यदेव की पहली किरण इस मंदिर पर पड़ी तो श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। यहां एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी आदि भी रहे। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी। महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। दोपहर बाद डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, कमलकांत तिवारी आदि कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की। मथुरा से लाए गए लड्डू का भगवान शिव और हनुमान को अर्पित किया। मंदिर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है। पुलिस बल तैनात है।

अतिक्रमण तुड़वाया तो मंदिर मुख्य द्वार से दिखा
मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर दो फिट की गैलरी बनाकर और दीवार लगाकर ऊपर उसे पाट दिया गया था। प्रशासन ने उस निर्माण को हटवा दिया। अब मंदिर का मुख्य द्वार दूर से नजर आ रहा है। अब मंदिर दो तरफ से अतिक्रमणमुक्त हो गया। अभी दो तरफ से अतिक्रमण है। इसे लेकर प्रशासन विचार कर रहा है कि कैसे और क्या करना है।

कूप की खुदाई का काम रहा जारी
मंदिर के पास ही एक कूप भी मिला था। जिसकी खुदाई का कार्य रविवार को भी जारी रहा। कुआं पुरानी ईंटों से बना हुआ था। अब मिट्टी निकल रही है तो कुआं भी साफ नजर आ रहा है। करीब 30 फिट खुदाई हो चुकी है। एक व्यक्ति ने कुएं की पूरब की तरफ प्लाट पर चाहरदीवारी करके दरवाजा लगा लिया था, उसे दरवाजे को हटवाकर दीवार लगा दी गई है।

68 तीर्थ और 19 कूपों को अतिक्रमण मुक्त कराने की चल रही कार्रवाई
डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि मंदिर की जमीन की नापजोख कराई जा रही है। मंदिर तक आने का रास्ता अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। संभल के 68 तीर्थ और 19 कूपों को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई चल रही है। सभी जगह राजस्व विभाग की टीमें काम कर रही हैं।

संबंधित समाचार