पीलीभीत: अब सप्ताह में एक दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बंद रहेगा पर्यटन, मांगी अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब सप्ताह में एक दिन के लिए पर्यटन बंद रहेगा। इसको लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन ने प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यजीव) को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। बताते हैं कि यह निर्णय पीटीआर में सैलानियों के बढ़ते दवाब और वन्यजीवों के लिहाज से लिया गया है।

बाघों समेत जैवविविधता के लिए मशहूर पीलीभीत टाइगर रिजर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाता नजर आ रहा है। बाघों की संख्या वृद्धि के मामले में अंतरराष्ट्रीय अवार्ड हासिल कर चुके पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हर साल सात महीने के लिए पर्यटन सत्र आयोजित किया जाता है। पर्यटन सत्र के दौरान देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। बीते पर्यटन सत्र की बात करें तो 54 हजार से अधिक सैलानी यहां पहुंचे थे। वहीं विदेशी सैलानियों की बात करें तो पिछले पर्यटन सत्र में 189 विदेशी सैलानियों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर कर यहां के जंगल समेत वन्यजीवों के दीदार किए थे। सैलानियों को टाइगर रिजर्व के इको टूरिज्म स्पॉट चूका बीच समेत अन्य टूरिज्म प्वाइंटों तक ले जाने के लिए सफारी वाहनों की व्यवस्था की जाती है। वर्तमान पर्यटन में भी सैलानियों की आमद दिनों-दिन बढ़ती जा  रही है। ऐसे में टाइगर रिजर्व प्रशासन ने प्रत्येक सप्ताह में एक दिन के लिए पर्यटन बंद रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। यदि शासन द्वारा इस मामले में अनुमति दे दी जाती है तो टाइगर रिजर्व का पर्यटन प्रत्येक सप्ताह में एक दिन के लिए बंद किया जाएगा।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रत्येक सप्ताह एक दिन के लिए पर्यटन बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पत्र भेजा गया है। यदि अनुमति मिलती है तो अन्य टाइगर रिजर्वों की तरह यहां भी सप्ताह में एक दिन के लिए पर्यटन बंद किया जाएगा। - मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व।

संबंधित समाचार