Bareilly: संडे बाजार में पहुंचा बुलडोजर, मची अफरा-तफरी...दुकानदारों का सामान जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम के प्रवर्तन दल ने पुलिस फोर्स के साथ ईसाइयों की पुलिया से मालियों की पुलिया तक अवैध संडे पबाजार के खिलाफ अभियान चलाया और कई दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया। नगर निगम के अभियान की वजह से यहां दोपहर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

संडे बाजार के खिलाफ नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो तमाम ठेले और फड़ वाले कटरा चांद खां, खुर्रम गौटिया और पुराने शहर की ओर निकल गए। काफी देर नगर निगम के कर्मचारी यहां जायजा लेते रहे। दोपहर बाद कुछ दुकानदार फिर लौट आए। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों के तैनात रहने के कारण सड़क पर कब्जा नहीं हो पाया।

टीम ने अवैध संडे बाजार पर कार्रवाई करने के साथ सेटेलाइट तिराहे से शहामतगंज तक फुटपाथ पर रखे खोखे और दुकानों के काउंटर हटाकर सामान जब्त कर लिया।

कुतुबखाना से जिला अस्पताल तक अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की हिदायत लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को दी गई। इस दौरान कुछ खोखे भी हटाए गए।

नेता जी का है होटल, सामान नहीं हटेगा
सेटेलाइट रोड पर ही एक होटल के सड़क पर रखे सामान को नगर निगम की टीम ने उठाया तो उसका मालिक ने दो नेताओं का नाम लेकर अकड़ गया। हालांकि टीम ने उसके तेवर नजरंदाज कर काउंटर जब्त कर लिया। कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार, सच्चिदानंद और नीरज के साथ नगर निगम का प्रवर्तन दल और बारादरी और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 

संबंधित समाचार