Bareilly: पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर...खंती में गिरी, कार के परखच्चे उड़े

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। बरेली में पुलिस की गाड़ी में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी खंती में जा गिरी। हादसे में एक कांस्टेबल समेत दो लोग घायल हो गए।

मामला बड़ा बाईपास स्थित परधौली गांव के पास का है। हरियाणा से फरीदपुर जा रहे कार सवारों ने पुलिस की गाड़ी में पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक करने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी रोड़ किनारे खंती में जा गिरी। 

गनीमत रही किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई। गाड़ी सचिन शर्मा चला रहे थे। कांस्टेबल जसवीर मामूली रूप से घायल हो गए। बीती रात ड्यूटी पर कार में दरोगा शिवम कुमार और दरोगा अतरपाल भी थे। घटना में कार सवार हरियाणा के ग्राम नारनौंद निवासी नरेंद्र पुत्र मंजीत भी घायल हो गए। थाना सीबीगंज पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

संबंधित समाचार