मुरादाबाद : निगम प्रशासन ने तोड़ी माफिया की कमर, अभियान चलाकर 900 करोड़ की संपत्ति को कराया कब्जा मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। विशेष अभियान चलाकर निगम प्रशासन ने भूमाफिया की कमर तोड़ते हुए नगर निगम की 900 करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया है। अब तक नगर निगम ने 17 संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया है। इनमें कई भवन और भूमि शामिल है। सरकारी जमीनों पर लंबे वक्त से कब्जा करके बैठे लोगों पर निगम की कार्रवाई जारी है। 

नगर निगम की ओर से जून के महीने से संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जाने का अभियान शुरू किया गया था। तब से लेकर अब तक नगर निगम के द्वारा 899.25 करोड रुपए की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। निगम ने इस अभियान की शुरुआत सिविल लाइंस कंपनी बाग स्थित लगभग 8 करोड़ रुपए के बने भवन को कब्जा मुक्त कराने के साथ की थी। लगभग 400 वर्ग मीटर के इस भवन का आवंटन शहर के पहले मेयर हुमायूं कदीर के नाम पर था। आवंटन की सीमा खत्म होने के बाद यहां पर कब्जा था जिसे नगर निगम ने वापस लेने की कार्रवाई की थी। इसके बाद इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए टाइटस स्कूल परिसर की जमीन को नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराया था। 

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि कब्जा मुक्त सरकारी जमीनों का इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए होगा। उन्होंने बताया कि 300 करोड़ की संपत्ति को अभी कब्जा मुक्त कराया जाना बाकी है। बीते 6 महीने में कई कब्जे खाली कराए गए हैं।  कुछ प्रमुख संपत्तियां हैं जैसे टाइटस स्कूल, कटघर थाने के बगल की जमीन, मुरादाबाद के पहले मेयर हुमायू कदीर का शासकीय आवास भी खाली कराया गया है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। अभी बीपीएस स्कूल की जमीन खाली कराई गई थी उसमें इंडोर स्टेडियम, टाइटस स्कूल पर कन्वेक्शन सेंटर मैरिज हॉल, कटघर थाना के बाजू वाली जमीन पर पीपीपी मॉडल पर मल्टीलेवल पार्किंग और मैरिज हॉल बना रहे हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: आकांक्षा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा

संबंधित समाचार