KGMU की डॉ. सौम्या सिंह को मिली ग्लोबल आउटरीच ग्रांट, अमेरिका में प्रस्तुत करेंगीअपना शोध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पाचन तंत्र की सर्जरी की आधुनिकता को बताने के लिए अमेरिका जाएंगी डॉ. सौम्या

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में सर्जरी विभाग की जूनियर प्रो. डॉ. सौम्या सिंह को प्रतिष्ठित एसएसएटी ग्लोबल आउटरीच ट्रैवल ग्रांट से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वैश्विक मंच पर सर्जिकल अनुसंधान और शिक्षा में डॉ. सौम्या के योगदान को रेखांकित करता है।

डॉ. सौम्या सिंह केजीएमयू सर्जिकल विशेषज्ञता में इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाली पहली डॉक्टर हैं। इस ग्रांट के तहत अब डॉ. सौम्या अमेरिका के सैन डिएगो कंवेंशन सेंटर में 3 से 6 मई 2025 तक आयोजित होने वाले डाइजेस्टिव डिजीज वीक 2025 में जाएंगी। 

इस दौरान सोसाइटी फॉर सर्जरी ऑफ द एलीमेंट्री ट्रैक्ट (एसएसएटी) एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी। वर्ष 1960 में स्थापित एसएसएटी पाचन तंत्र से संबंधित सर्जरी के विज्ञान और अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक वैश्विक रूप से प्रसिद्ध संगठन है। अमेरिका में डॉ. सौम्या सिंह अपना शोध प्रस्तुत करेंगी।

सर्जरी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और योगदान को प्रदर्शित करेंगी। सम्मेलन में दुनिया भर के सर्जनों और शोधकर्ता गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी में नवीनतम प्रगति और विचारों के आदान-प्रदान का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

संबंधित समाचार