पीलीभीत: ट्रांसफार्मर पर गिरी टहनी हटाने गए पीआरडी जवान की मौत.. मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बीसलपुर, अमृत विचार। ट्रांसफार्मर पर गिरी पेड़ की टहनी हटाने के दौरान पीआरडी जवान को करंट लग गया। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कितनापुर के रहने वाले 55 वर्षीय रामपाल पुत्र रामभरोसे पीआरडी जवान थे।  वर्तमान में उनकी ड्यूटी बीसलपुर चीनी मिल में चल रही थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद सोमवार सुबह वह घर पहुंचे। मकान के सामने की तरफ पावर कॉरपोरेशन का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। एक दिन पूर्व पेड़ों की छंटाई कराई गई थी। इस दौरान पेड़ की टहनी ट्रांसफार्मर पर गिर गई थी। उसे हटाने के लिए रामपाल गए और करंट की चपेट में आ गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग जमा हो गए।  परिवार वाले भी आ गए। आनन-फानन में पीआरडी जवान को  सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी की गई।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

संबंधित समाचार