अयोध्या: कैमरा वाला चश्मा लेकर राम मंदिर में घुसा युवक, खींच रहा था फोटो, पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में एक युवक को कैमरा वाले चश्मा के साथ पकड़ा गया। युवक चश्मे से परिसर में फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते समय ज़ब लाइट जली तभी सुरछा कर्मियों के संदेह होने पर जाँच की गई और वह पकड़ा गया।

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा की सतर्कता को लेकर एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत हुआ एक युवक ने विशेष प्रकार के कैमरे वाले चश्मे का उपयोग कर फोटो खींचने की कोशिश की, जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थिति हो सकती थी। चश्मे में लगे कैमरे के जरिए वह बिना किसी को संज्ञान में लाए फोटो ले सकता था। हालांकि, सुरक्षा गार्ड की तात्कालिक सतर्कता से युवक पकड़ा गया और उसकी जाँच शुरू की गई है।

एसपी बलरामाचारी दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवक बड़ोदरा का व्यापारी है और उसका नाम जानी जय कुमार है अब तक का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। चश्मे की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है, जिसके दोनों तरफ कैमरे लगे हुए है व बटन के दबाने से फोटो खींच जाती है जो इसकी उच्च तकनीकी क्षमता को दर्शाता है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था के महत्व को फिर से उजागर किया है और वाचर अनुराग वाजपेयी की सतर्कता की सराहना की गई है, उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।

यह भी पढ़ें:-Earthquake: भूकंप से हिल गया नेपाल, 7.1 तीव्रता के तेज झटकों से दहशत

संबंधित समाचार