शाहजहांपुर: नशे में पत्नी से किया झगड़ा, फिर फंदे पर लटक कर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कमरे का दरवाजा बंद करके लगा ली फांसी, खिड़की की दराज से पत्नी ने देखा

सिंधौली, अमृत विचार। शराब पीकर घर में बच्चों के साथ मारपीट कर रहे मजदूर ने पत्नी द्वारा विरोध करने पर कमरे के अंदर फंदे पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

नगर के मुड़िया मोड़ निवासी 45 वर्षीय जहीर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। परिजनों के मुताबिक शराब पीने के आदी जहीर सोमवार रात करीब आठ बजे नशे में घर लौटे और पत्नी चमन सहित बच्चों से मारपीट कर हंगामा करने लगे। परिजनों ने विरोध किया तो जहीर ने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और छत में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। खिड़की की दराज से झांककर पत्नी चमन ने जब अंदर का नजारा देखा तो शोर मचाया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी चमन व पुत्र शाहबाज, सरफराज, शहनवाज व शहजाद का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि जहीर शराब पीने का आदी था। सोमवार को नशे में आया और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की, विरोध करने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके फंदे पर लटक कर जान दे दी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था बाप, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार