Bareilly: गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे DM-CDO, आधा दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत मामले में तीन पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। गोशाला में ठंड से ठिठुरकर सात गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद अब डीएम और सीडीओ ने गोशाला का निरीक्षण किया। डीएम ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

अलीगंज के मजरा अंतपुर की गोशाला में बुधवार को डीएम रविंद्र कुमार और सीडीओ जग प्रवेश पहुंचे। गोवंशीय पशुओं की मौत की घटना की गंभीरता को देखते हुए गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में गोशाला के केयरटेकर, ग्राम प्रधान के पति, और सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

लोगों ने किया था हंगामा
बता दें, मंगलवार गोशाला में ठंड से ठिठुरकर सात गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। उनके शव भी जहां के तहां पड़े रहे। पशुओं की मौत की खबर फैली तो देर रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं ने गोशाला पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही अधिकारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और घटना स्थल पर डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े रहे थे। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे महाकुंभ के दौरान चलाएगा ये ट्रेन

संबंधित समाचार