बहराइच डिपो के 12 संविदा चालकों से होगी रिकवरी, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच डिपो के 12 संविदा चालकों ने निर्धारित मात्रा से अधिक डीजल की खपत कर दी। जांच और कार्यशाला प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर सभी से अधिक डीजल खर्च की रिकवरी के निर्देश दिए गए हैं। इसकी नोटिस भी चस्पा कर दी गई है।

बहराइच रोडवेज बस अड्डे से विभिन्न मार्गों पर संचालित बसों के लिए दूरी के हिसाब से डीजल निर्धारित किया गया है। इसके बाद भी चालकों द्वारा विभिन्न मार्गों पर वाहन संचालन के समय अधिक डीजल की खपत कर दी है। अब इन सभी चालकों से वसूली की जाएगी। 

cats

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक  ज्ञानचंद ने बताया कि डिपो के 12 संविदा चालकों की ओर से अधिक डीजल की खपत की गई है। जिससे परिवहन विभाग को घाटा हुआ है। इसकी जांच कराई गई, जांच रिपोर्ट कार्यशाला प्रभारी द्वारा दी गई है। 

ऐसे में इन सभी संविदा चालकों से अधिक डीजल खपत की 13890 रुपये की वसूली की जाएगी। इसकी नोटिस परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है। इनमें किसी से 282 तो किसी से 1270 रूपये की वसूली के निर्देश दिए गए हैं।

इनसे होगी वसूली 

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञानचंद ने बताया कि संविदा चालक राजेश पाल, अजय मिश्रा, बृजेश कुमार, करुणेश कुमार, आरिफ खान, कृष्ण कुमार, अजय द्वितीय, अकरम बेग, शेरू, नज्जन बेग, मोहम्मद आसिफ, बृजेश कुमार, पवन शुक्ला, रज्जन बैग और पप्पू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ में उमड़ा आस्था का समुद्र: मकर संक्रांति पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई अमृत डुबकी, देखें तस्वीरें

संबंधित समाचार