ग्राम प्रधान ने तीन साल के बच्चे को जबरन पिलाई शराब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मां ने बीकेटी थाने में ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग

बीकेटी, अमृत विचार: बीकेटी थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान ने तीन साल के बच्चे को जबरन शराब पिला दी। इसके बाद बच्चा नशे की हालत में घर पहुंचा, तब परिजनों ने उससे पूछताछ की। इसके बाद बच्चे की मां ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मौजूद ग्राम प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लिखित शिकायत में महिला ने बताया कि मंगलवार को उसका बेटा (02) घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच बेटा खेलते हुए ग्राम प्रधान के घर पहुंच गया। जहां ग्राम प्रधान शराब पी रहा था। आरोप है कि बेटे से कुकर्म करने की नियत से ग्राम प्रधान ने उसे जबरन शराब पिला दी। इसके बाद नशे की हालत में बेटा लड़खड़ाने लगा। किसी तरह बेटा घर पहुंचा। इसके बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई।

महिला का कहना है कि वह ग्राम प्रधान से मिलने पहुंची तो आरोपित अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर ग्राम प्रधान पीड़िता को धमकाने लगा। जिसके बाद महिला ने बीकेटी थाने में ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल, बच्चे का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वीडियो में साफतौर देखा जा सकता है कि बच्चा बोल रहा है कि ग्राम प्रधान ने उसे जबरन शराब पिलाई है।

यह भी पढ़ेः संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान मिली KGMU की महिला डॉक्टर, हालत गंभीर

संबंधित समाचार