Makar Sankranti : स्नान-दान और दर्शन-पूजन के साथ धूमधाम से बनी खिचड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : मकर संक्रांति का पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। घर-घर खिचड़ी बनी और लोगों ने पापड़, दही और अचार के साथ खूब चाव से खाया। श्रद्धालुओं ने सुबह ही नदियों व सरोवरों में डुबकी लगाकर स्नान किया, पूजा की और फिर दान दिया। इसके बाद खिचड़ी खाई। कोटवाधाम में बदरों का खिचड़ी भोज कौतूहल का केंद्र बना रहा। जबकि महादेवा में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर खिचड़ी अर्पित की। शहर में सुबह से ही श्री नाग्रेवर नाथ, कैलाश आश्रम, लखपेड़ाबाग के शिव मंदिर और धनोखर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन हुआ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रेल यात्रियों को खिचड़ी पैकेट वितरित करके मकर संक्रांति मनाई। लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के गेट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। संत जगजीवन दास की तपोस्थली कोटवाधाम में मकर संक्रांति के मौके पर संत के अनुयायी व श्रद्धालु जुटे। श्रद्धालुओं ने अभरन सरोवर में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेका। वहीं भाजपा नेता दुर्गेश कुमार दीक्षित ने हर वर्ष की भांति भोर पहर ही बंदरों का खिचड़ी भोज कराया गया। सतरिख क्षेत्र के शक्तिपीठ माता देवघर मंदिर में पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिला बार सभागार में खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। रामसनेहीघाट में हथौंधा क्षेत्र के रानी शान्ति देवी डिग्री कॉलेज में प्रबन्धक अविनाश सिंह के नेर्तत्व में खिचड़ी भोज व भंडारे का आयोजन किया गया।

रेल यात्रियों संग आरएसएस ने मनाई मकर संक्रांति
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रेल यात्रियों को खिचड़ी पैकेट वितरित करके मकर संक्रांति मनाई। वसुधैव कुटुंबकम् के भारतीय दर्शन का समर्पित भाव लिए स्वयंसेवक काफी संख्या में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। जो भी यात्री ट्रेन स्टेशन पर रुकती, स्वयंसेवक उसमें बैठे यात्रियों को मकर संक्रांति की बधाई देकर, उनको खिचड़ी का पैकेट दिया। पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला अपराह्न 2 बजे तक चला। आरएसएस के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य (माविक) विभाग के तत्वाधान में आयोजित समरसता भोज के इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक यात्री सहभागी बने।

आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के पीछे मूल भावना यह है कि जो यात्री सनातन परंपरा के इस आलौकित पर्व के दिन अपने घरों पर नहीं है उनके साथ स्वयंसेवक मकर संक्रांति मनाते हैं। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक अमरजीत, सामाजिक समरसता संयोजक श्रवण सिंह, आशुतोष सिंह, नगर प्रचारक विभम, पारितोष, शिवम, कर्तव्य, अमन वर्मा, दिलीप यादव, कौशल किशोर, चंदन, सुधांशु, अंकित और मनीष आदि मौजूद रहे।

बंदरों को कराया खिचड़ी भोज
श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेले के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों श्रद्धालु कोटवाधाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर बड़े की समाधि पर चादर प्रसाद एंव खिचड़ी चढ़ाई। मंगलवार को ब्रह्ममुहुर्त से ही बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर प्रसाद चढ़ाया तथा साहेब के भंडारे में खिचड़ी चढाकर स्वामी जगजीवन दास बड़े बाबा से आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस मौके पर भोला महराज, झन्नू पुंजारी, अवधेश महराज, महरा दास सहित समस्त पुजारियों से श्रद्धालुओं ने आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं विगत वर्षों की भांति भाजपा नेता दुर्गेश कुमार दीक्षित ने बसन्ता फूफू मन्दिर परिसर में बंदरों के खिचडी भोज का आयोजन किया। इस मौके पर महंत शैलेन्द्र दास, खुटपुट बाबा, केके बाजपेयी, अजय कुमार दीक्षित, मयंक बाबू, माता प्रसाद सैनी और साहेब प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : खिचड़ी भोज पर सूर्यकुंड में जुटा विप्र समाज, जन्मभूमि परिसर में परशुराम की प्रतिमा लगाने की मांग

संबंधित समाचार