बदायूं: पुलिस लाइन में भिड़ीं दो महिला सिपाही...मारपीट देख लोग हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस लाइन में किसी बात को लेकर दो महिला सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट हुई। प्रतिसार निरीक्षक ने दोनों सिपाहियों का मेडिकल कराया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने प्रतिसार निरीक्षक से आख्या तलब की है। मारपीट के कारण की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को एंटी भूमाफिया सेल में तैनात महिला सिपाही लक्ष्मी और पूजा यादव परेड में आई थीं। जहां किसी बात को लेकर पहले कहासुनी और फिर मारपीट हुई। वह दोनों एक-दूसरे को पीटने लगी। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को जैस-तैसे अलग कराया। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। रिजर्व पुलिस लाइन के आरआई ने दोनों का परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

संबंधित समाचार