Barabanki News : जर्जर मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जर्जर मकान की छत गिर जाने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कस्बा व थाना रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद के केसरीपुर निवासी अनीश राठौर पुत्र जगत नारायण राठौर (28 वर्ष) बुधवार को अपने मकान की छत पर बैठे थे। उसी समय अचानक जर्जर मकान की छत गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे अनीश राठौर दब गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे अनीश को निकालकर आनन-फानन में सीएचसी रामनगर पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी तहसीलदार भूपेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अवश्य लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : स्वामी शांडिल्य महाराज बोले, धर्मक्षेत्र में राजनीति करने से बचे समाजवादी

संबंधित समाचार