Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक

Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक

शुक्लागंज, उन्नाव, अमृत विचार। चम्पापुरवा निवासी एक ऑर्डिनेंस कर्मी के बेटे शिवम ने बुधवार को अपनी चचेरी बहन अंजू की हत्या कर दी। शिवम पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और इसका इलाज कानपुर के एक मनोरोग विशेषज्ञ से चल रहा था।

घटना के अनुसार, दोनों उपरी मंजिल के बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान अंजू ने शिवम को चिढ़ाते हुए 'पागल' कह दिया। इस बात से आहत होकर शिवम ने अपना आपा खो दिया और कहीं से करीब 4 किलो वजनी एक हथौड़ा लेकर आया। 

उसने अंजू पर ताबड़तोड़ वार कर सिर कुचल दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह मौके पर ही मर गई। घटना के बाद भी शिवम शांत भाव से घर में ही घूम रहा था। उसके पिता के घर लौटने पर ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवम को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने आला कत्ल किया बरामद

हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल को पुलिस ने बरामदे में पड़े सोफे के पास से बरामद किया जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और युवक से पूछताछ की।

2015 से चल रहा इलाज

शिवम के पिता शिव शंकर ने बताया कि उनके बेटे का 2015 से कानपुर के मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज चल रहा है अक्सर वह अजीब अजीब हरकतें करने लगता है।

अरे शिवम यो का कर दियो

शिव शंकर पैराशूट फैक्ट्री से शाम करीब 6:00 बजे वापस लौटे। इस दौरान जैसे ही वह उपरी मंजिल पर पहुंचे जहाँ अंजू का शव देखते ही उन्होंने कहा कि अरे शिवम यो का कर दियो और फफक कर रो पड़े।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 10 करोड़ के विकास कार्यों पर लगेगी मुहर, इन मुद्दों पर अधिकारियों को घेरने की तैयारी...

 

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी 
बहराइच: आयुर्वेदिक अस्पतालों का महानिदेशक आयुष ने किया निरीक्षण, आधिकारियों को दिए यह निर्देश
डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या
Pilibhit News | पूरनपुर तहसील में वकील ने लेखपाल को क्यों पीट दिया ! किस बात पर हुआ ये झगड़ा।
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार, जानिए क्या बोले खेल मंत्री सूर्यवंशी?