रामपुर : इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल का है मामला

रामपुर, अमृत विचार। महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साए घरवालों ने प्राइवेट अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। अस्पताल में हंगामा होते देख चिकित्सक चैंबर में छिप गया और मौका देखकर वहां से निकल गया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

थाना गंज के मोहल्ला थाना टीन निवासी अमन ने अपनी बहन अर्शी को 12 दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसने एक लड़की को जन्म दिया था। पेट में कुछ तकलीफ होने पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे अर्शी अस्पताल पहुंची। अर्शी के भाई अमन का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने घरवालों को बिना बताए ऑपरेशन थिएटर में लिटा दिया। इस पर घरवाले आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान मौके पर काफी देर तक मोहल्ला बेरियान में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और जाम लगा गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे घरवालों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद घर वाले चौकी हजियानी पहुंच गए। शहर कोतवाल नवाब सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

ये भी पढ़ें - रामपुर : सड़क हादसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत

संबंधित समाचार