Amethi accident : सड़क हादसे में घायल मां-बेटे की मौत, तीन की हालत नाजुक
अमेठी, अमृत विचार : मुंशीगंज थाना क्षेत्र के परतोष पुलिस चौकी के अंतर्गत जामो-भादर चौराहे पर शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मां-बेटे की मौत हो गई।
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ थाना अंतर्गत मदनपुर देवर गांव निवासी विवेक कुमार निषाद दोस्त मनीष श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज अपने घर जा रहे थे। तभी जामो-भादर चौराहे पर मुसाफिरखाना निवासी राकेश मां घुटूरा के साथ बाइक से जा रहा था। इस बीच दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में पांचों जख्मी हो गए। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान राकेश और उनकी मां घुटूरा ने दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार श्रीवास्तव को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मुलायम की मूर्ति लगने पर कसा तंज
