कानपुर में समाज कल्याण विभाग को नहीं मिल रहे दूल्हा दुल्हन: शुभ मुहुर्त शुरू, जिले में इतनी शादियों का है लक्ष्य...

आवेदन कम मिले, गांव गांव सर्वे के बाद भी चुनौती

कानपुर में समाज कल्याण विभाग को नहीं मिल रहे दूल्हा दुल्हन: शुभ मुहुर्त शुरू, जिले में इतनी शादियों का है लक्ष्य...

कानपुर, अमृत विचार। शहनाई की गूंज गुरुवार 16 जनवरी से शुरू हो गई लेकिन इन शुभ मुहुर्त में समाज कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए दूल्हा दुल्हन नहीं मिल रहे हैं। नतीजा यह है कि शासन से मिला लक्ष्य विभाग के लिए पूरा कर पाना चुनौती बन गया है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग गरीब बेटियों, विधवाओं की शादी कराता है। उन्हें आर्थिक सहयोग और उपहार दिए जाते हैं। इस साल विभाग को 1918 शादियों का लक्ष्य मिला है। लेकिन, यह लक्ष्य पूरा कर पाना विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। 

पिछले साल दिसंबर में भी मात्र 360 शादियां ही विभाग करा पाया था। इस बार विवाह के लिए आवेदन कम पहुंच रहे हैं। गांव गांव घूमने के बाद भी उन्हें दूल्हा दुल्हन नहीं मिल रहे हैं। सरकार एक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करती है। 35 हजार रुपये चेक जोड़े को दिया जाता है। 10 हजार रुपये का उपहार दिया जाता है। 

कब कब कराने हैं विवाह आयोजन

जनवरी में 16 से 27 तारीख तक 
फरवरी में 2 से 25 तक 
मार्च में 1 से 12 तक शुभ मुहूर्त हैं 
(समाजकल्याण विभाग के शासनादेश के अनुसार इन तारीखों में विवाह आयोजन कराने हैं।)

शासनादेश के अनुसार जो तारीखें तय हैं, उसी के अनुसार शादियां कराने का प्रयास है। आवेदन कम आए हैं, विभाग को जोड़ों की संख्या बढ़ाने को निर्देशित किया गया है।- दीक्षा जैन, सीडीओ

ये भी पढ़ें- कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन