लखीमपुर खीरी: दू्ल्हे ने दहेज में कर दी कार की मांग, मना करने पर रिश्ता तोड़ा, दो लोगों पर FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: गोद भराई और रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम के बाद दूल्हे पक्ष ने तय दहेज के अतिरिक्त कार की मांग रख दी। इसे पूरा करने में कन्या पक्ष ने असमर्थता जताई तो दूल्हे पक्ष ने सगाई का रिश्ता तोड़ दिया। थाना खीरी पुलिस ने हरदोई निवासी दूल्हे और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना खीरी के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हरदोई जिले के थाना पिहानी के गांव अंबारी निवासी सौरभ सिंह उर्फ अंकित सिंह के साथ तय की थी। शादी तय होने के समय सौरभ सिंह उर्फ अंकित सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी ने पांच लाख रुपए नगद और घरेलू सामान की मांग की थी। रिश्ता तय होने के बाद उनकी पुत्री की गोद भराई 2 दिसंबर 2024 को की जानी थी। इस अवसर पर दूल्हा और उसका परिवार लखीमपुर आए और एक होटल में गोद भराई व सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ, जिसके फोटोग्राफ भी उनके पास मौजूद हैं।
गोद भराई के समय ही उन्होंने दूल्हे पक्ष को पांच लाख रुपए नगद, सोने की अंगूठी, कपड़े आदि दिए थे। 15 दिसंबर को सौरभ सिंह उर्फ अंकित सिंह ने अपने मोबाइल से उनके मोबाइल पर कॉल की और कहा कि अब शादी नहीं करेंगे, या फिर कार दो। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन दूल्हे पक्ष ने अपनी जिद पर अड़ा रहते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इससे उनकी समाज में छवि धूमिल हुई है। उन्हें धमकी दी जा रही है कि यदि कोई कानूनी कार्यवाही की तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारकर लाश गायब कर दी जाएगी। इससे उनका पूरा परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में 3 शातिर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
