कानपुर में पान मसाला व लोहा कारोबारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर किया प्रदर्शन: बोले- जीएसटी विभाग कर रहा परेशान, उत्पीड़न बंद हो...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा कुछ दिन पहले कानपुर के पान मसाला कारोबारियों के पलायन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था।

कानपुर के पान मसाला कारोबार से जुड़े व्यपारी संगठन के लोगों ने लोहा कारोबारियों ने मिलकर शहर के घंटाघर चौराहे स्थित भारत माता प्रतिमा के पास प्रदर्शन करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

मसाला कारोबारियों का कहना है कि स्टेट जीएसटी विभाग द्वारा पान मसाला कारोबारियों के ऑफिस, फैक्ट्रियों के बाहर लगातार निगरानी और उन्हें परेशान करने को लेकर अब शहर की पहचान पान मसाला कारोबार बंदी के कगार पर है। कुछ पान मसाला कारोबारियों ने यहां से पलायन भी कर दिया है और हम सब यह मांग करते है कि यह स्टेट जीएसटी के द्वारा उनका उत्पीड़न बंद हो।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन

संबंधित समाचार