Ayodhya News : कक्षा पांच तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में 25 तक छुट्टी

Ayodhya News : कक्षा पांच तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में 25 तक छुट्टी

अयोध्या, अमृत विचार : जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की ओर से रविवार को आदेश जारी कर प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक के बच्चों की छुट्टी बढ़ा कर 25 जनवरी तक कर दी गई है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत शीतलहर और सर्दी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 5 तक के लिए आगामी 25 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

इसके अलावा कक्षा छह से कक्षा 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10 बजे से से तीन बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

यह भी पढ़ें-बदल गई UP Board के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट, नहीं होंगी 23 जनवरी को परिक्षाएं, जानें बोर्ड ने क्यों किया बदलाव?

ताजा समाचार