Sitapur: SOG की धरपकड़ में खीरी का लुटेरा गिरफ्तार, 8 जनवरी से था फरार
सकरन इलाके के लखनियापुर गांव में लूटपाट के मामले में चला आ रहा था फरार
3.png)
सीतापुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने खीरी के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया लुटेरा 8 जनवरी की रात जनपद के सकरन थाना क्षेत्र स्थित लखनियापुर गांव में हुई लूटपाट में वांछित चला आ रहा था। लखीमपुर जनपद के धौराहरा थाना क्षेत्र के पकड़े गए अपराधी जगदीश पुत्र सकटू के कब्जे से असलहा-कारतूसें बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 8 जनवरी की रात जनपद के सकरन थाना क्षेत्र स्थित लखनियापुर गांव में चार से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने नेकलाल यादव के घर में धावा बोला था। माल समेटकर भागते समय नेकलाल और उसके भाई वेदप्रकाश ने बदमाशों को दबोच लिया। ऐसे में बदमाशों ने वेदप्रकाश के गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया। वहीं ग्रामीणों की इकट्ठा भीड़ की पिटाई से लखीमपुर जनपद के धौराहरा इलाका वासी बदमाशों के साथी अमीन नाई की मौत हो गई। इसी के बाद एसओजी टीम लगातार गिरोह के साथियों की तलाश में थी। फिलहाल एसओजी टीम की गिरफ्त में आने के बाद शातिर अपराधी से सकरन इलाके की पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेः Ateeq Ahmed: इनकम टैक्स ने अतीक अहमद के गुर्गे अशरफ के नौकर की जब्त संपत्तियों का मांगा ब्योरा, जानें मामला