Ateeq Ahmed: इनकम टैक्स ने अतीक अहमद के गुर्गे अशरफ के नौकर की जब्त संपत्तियों का मांगा ब्योरा, जानें मामला
लखनऊ, अमृत विचार। इनकम टैक्स विभाग ने प्रयागराज जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा माफिया अतीक अहमद की जब्त की गई संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। इस संबध में विभाग की बेनामी यूनिट ने जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस को पत्र भेजा है। खासकर अतीक के गुर्गे अशरफ के नौकर सूरजपाल के नाम पर खरीदी गई 100 बीघा भूमि की जानकारी देने को कहा है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
इससे पूर्व प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा अतीक की संपत्तियों की जांच में सामने आया था उसने अपने गैंग के सदस्य मोहम्मद अशरफ, अपने नौकर सूरजपाल के नाम से करीब 100 बीघा जमीन खरीदी थी। इसकी पुष्टि पांच वर्ष पूर्व डीएम प्रयागराज द्वारा कराई गई जांच में हुई थी। अब इन संपत्तियों के बारे में आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई नए सिरे से जांच करने की तैयारी में है, ताकि इन्हें बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत जब्त किया जा सके।
यह भी पढ़ें:-शामली एनकाउंटर: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल
