संभल : मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाने में मेडिकल संचालक गिरफ्तार
पुलिस को इरफान की मौत का जिम्मेदार बताया, शांति भंग की आशंका में किया चालान

संभल, अमृत विचार। पुलिस चौकी परिसर में व्यक्ति की मौत के मामले में भड़काऊ मैसेज वायरल करने के आरोप में सदर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र में आदमपुर मार्ग पर मेडिकल संचालक कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर मूसापुर निवासी नावेद शान पर आरोप है कि उसने नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गूसराय निवासी इरफान की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताकर मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया था। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर पुलिस पर लगाये जा रहे आरोपों का खंडन किया था। एसपी ने बताया था कि महिला शफीक बेगम ने इरफान के सामने अपने बेटे अरकान को रुपये दिए थे। बेटे से विवाद होने के बाद शफीक बेगम ने शिकायती पत्र दिया था। इसी मामले में पुलिस पूछताछ के लिए इरफान को लेकर चौकी लेकर गई थी। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने इरफान को उसके बेटे के साथ निजी अस्पताल भिजवाया था। यहां डॉक्टर ने इरफान को मृत घोषित कर दिया था। वहीं नवेद शान द्वारा पुलिस पर आरोप लगा मैसेज वायरल करने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सोमवार की देर रात नावेद शान को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि कानूनी कार्रवाई कर नवेद शान का चालान कर दिया है।
ये भी पढ़ें - संभल: किशोरी को कार में बैठाकर ले गया जंगल...फिर शराब पिलाकर युवक ने किया रेप