महाकुंभ 2025: UP के DGP प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा का लिया आशीर्वाद
महाकुम्भ नगर। योगी कैबिनेट की बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश (DGP) प्रशांत कुमार बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे। प्रशांत कुमार ने यहां संगम घाट पर आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में आज पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
— DGP UP (@dgpup) January 22, 2025
जीवनदायिनी माँ गंगा की कृपा से समस्त श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो, उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को… pic.twitter.com/jitKBtWbAM
प्रशांत कुमार ने कहा कि कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर स्नान करेंगे। उसकी तैयारियों हमने पूरी कर ली है। हम मकर संक्रांति से बेहतर व्यवस्था करेंगे। हमने और अधिक मैनपावर जोड़ा है, आने-जाने के रास्ते में बेहतर सुविधाएं दी जाएगीं।
कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर स्नान करेंगे : यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार@myogiadityanath | #MahaKumbh2025 | #prayagraj pic.twitter.com/urjuPKM5cZ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 22, 2025
यह भी पढ़ें:-Sitapur News: कोल्हू में दबकर किशोर की मौत, शव छोड़ फरार हो गए जिम्मेदार, विधायक ने किया हंगामा
