शाहजहांपुर: पैक्स बनाए जाएंगे मल्टीपर्पज, बढ़ेगा दायरा, जल्द बनेगा बायलॉज
शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति की बैठक कचहरी स्थित मुख्यालय के अटल सभागार में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से जनपद के किसानों की स्थिति को सुधारा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में जिला सहकारी बैंक और सहकारिता विभाग का पूरा योगदान रहेगा। गरीब किसानों और मजदूरों की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। श्री राठौर ने आगे बताया कि राबो बैंक नीदरलैंड और नाबार्ड भारत के साथ मिलकर पैक्स को मल्टीपर्पज पैक्स में बदलने के लिए मॉडल बायलॉज तैयार कर रहा है। इससे पैक्स का दायरा बढ़ेगा, आय में वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में 115 सहकारी समितियां हैं, जिनसे लाखों लोग जुड़े हुए हैं। ये समितियां दूध उत्पादन, उर्वरक वितरण, मत्स्य पालन और कृषि ऋण जैसे कई क्षेत्रों में योगदान दे रही हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ द्विवेदी के संचालन में हुई बैठक में सभी प्रस्ताव आम सहमति से पारित किए गए।
बैठक में उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति, रमाकांत दीक्षित, दिव्यांश सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, रोशनी देवी, अंशुमन सिंह मैसी, संदीप गंगवार और उपमहाप्रबंधक राजेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
2025 को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता विभाग की डीएलसी आईवाईसी 2025 की बैठक हुई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी (डीएलसी) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। सहकारिता वर्ष की थीम "कॉपरेटिव्स बिल्ड ए बेटर वर्ल्ड" है। बैठक में समिति के सदस्यों और विभागाध्यक्षों से उनकी कार्ययोजनाओं से संबंधित सुझाव मांगे गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर तक सहकारिता से जुड़े आयोजनों, गोष्ठियों और सम्मेलनों की रूपरेखा तैयार की जाएगी, ताकि सहकारिता की भावना और इसके उद्देश्यों को निचले स्तर तक पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : करंट लगने से ट्रक चालक की मौत, रोजा मंडी गेट पर हुआ हादसा
