कासगंज: दो पक्षों में जमकर मारपीट, नाली में गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल

कासगंज: दो पक्षों में जमकर मारपीट, नाली में गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल

कासगंज, अमृत विचार: ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में उधारी के रुपए को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में पहले लात-घूसे चले। बाद में जमीन पर गिराकर मारपीट की गई। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर भी नहीं दी है।

यह मारपीट का वायरल वीडियो नगला जोर गांव का दो दिन पुराना बताया जा रहा है। गांव के ही रहने वाले विपिन कुमार ने संजय, पुत्र भूलन सिंह, को उधार पैसे दिए थे। पैसे वापस न मिलने पर विपिन ने संजय का मोबाइल छीन लिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। महिलाएं भी मारपीट में शामिल हो गईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसे मारने लगे।

वहीं, कुछ लोग तमाशबीन बने रहे। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस हरकत में आ गई। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा टीम के साथ गांव में पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने कब्जामुक्त कराई 35 बीघा जमीन