बरेली: रेलवे बोर्ड की वादा खिलाफी पर बिफरा रनिंग स्टाफ, लोको लॉबी के सामने धरना कर भरी हुंकार
बरेली/ मुरादाबाद, अमृत विचार। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर मुरादाबाद रेल मंडल की सभी लोको लॉबी पर धरना प्रदर्शन किया गया। मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर भी रनिंग स्टाफ ने हुंकार भरी। जिसमें डीए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी समेत तमाम मांगे रखी गईं। इसके अलावा मंडल की तमाम लोको लॉबी के सामने रनिंग स्टाफ धरने पर डटा रहा।
इस दौरान कहा गया कि डीए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी, टीए सहित भत्तों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है, लेकिन रनिंग भत्ता किलोमीटर अलाउंस की दरों में रेलवे बोर्ड ने बीती 24 दिसंबर को पत्र जारी कर दरें बढ़ाने से इन्कार कर दिया। जबकि रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी पत्र आरबीआई नंबर 77/212 व आरबीआई नंबर 65/2014 में खुद ही जिक्र किया था कि डीए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर रनिंग भत्ता किलोमीटर अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। विरोध स्वरूप सभी लोको लॉबियों पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन व ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की तरफ से संयुक्त रूप से विरोध दिवस मनाया गया। चेतावनी दी गई कि अगर जल्दी मांगे पूरी नहीं की गई तो सभी संगठनों मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। मुरादाबाद लोको लॉबी पर प्रदर्शन के दौरान योगेश कुमार, सिद्धार्थ शंकर, मुकुल सक्सेना, महेश सोमवीर, अरविंद, संदेश कुमार, नरेंद्र कुमार अवधेश कुमार, शरीफ अहमद सहित मौजूद रहे।
बरेली जंक्शन पर इन लोगों ने किया प्रदर्शन
बरेली जंक्शन पर लोको लॉबी पर धरना प्रदर्शन के दौरान मंडल कोषाध्यक्ष अनूप वैश्य, शाखा सचिव अभय कुमार, एआईजीसी के शाखा सचिव मयंक श्रीवास्तव, एसटी/एससी के शाखा सचिव वीके सरोज, राजेश कुमार राजवंशी और यूआरएमयू के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, भरत यादव, हरेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार, सुरजीत सिंह, अशोक कुमार, राहुल सागर, सैय्यद अथर अली, भास्कर यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चा गोद देने का झांसा देकर किया था रेप...दोषी को आजीवन कारावास की सजा, एक लाख जुर्माना भी
