Kanpur: सांसद रमेश अवस्थी बोले- केएफसीएल को गैस आपूर्ति कराएंगे बहाल, उत्पादन शुरू कराने को मंत्रालय से करेंगे संपर्क
कानपुर, अमृत विचार। सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के अधिकारियों को खाद उत्पादन के प्लांट चालू कराने को बाधित गैस आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने गेल अधिकारियों से फोन पर वार्ता भी की। सांसद ने कहा कि वह सम्बंधित मंत्रालय इस बाबत वार्ता करके समस्या का समाधान कराएंगे।
सांसद अवस्थी से भेंट करने वालों में कम्पनी निदेशक मेजर जनरल (रि) विनोद कुमार, आर आर कुमार, फैक्टरी मैनेजर अविनाश राय व तीन सीनियर अधिकारी थे। अधिकारियों ने केएफसीएल में गेल द्वारा बाधित प्राकृतिक गैस आपूर्ति के फलस्वरूप उत्पादन प्रक्रिया ठप होने की विस्तृत जानकारी दी। उत्पादन बाधित होने की समस्याओं पर चर्चा की। सांसद ने गेल के सीनियर अधिकारी से बात की और गैस सप्लाई चालू करने का समाधान निकालने के लिए कहा।
ग्रीन पार्क स्टेडियम के उच्चीकरण में देरी पर फटकार
सांसद रमेश अवस्थी ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम के उच्चीकरण कार्यों में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खेल विभाग और यूपीसीए के अधिकारियों से कहा कि सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने दर्शक क्षमता में वृद्धि करने, आधुनिक मीडिया सेंटर का निर्माण, पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने, ग्राउंड लेवल सुधार, पार्किंग सुविधाओं का विस्तार के लिये ड्राइंग तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश दिये।
बताया कि मुख्य सचिव खेल और शासन स्तर पर इस परियोजना के लिए लगातार संवाद किया जा रहा है। सभी विभाग समन्वय बनाकर परियोजना को पूरा करें। इस दौरान ग्रीन पार्क आरएसओ विजय कुमार और नोडल यूपीसीए सुजीत श्रीवास्तव रहे।
