Kanpur: विकास कराना है तो हर दिन करनी होगी वसूली, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष नगर निगम अधिकारी कर सके सिर्फ इतने फीसदी वसूली...
कानपुर, अमृत विचार। शहर में राजस्व वसूली के लक्ष्य में कानपुर नगर निगम पिछड़ गया है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभागीय अधिकारी 70 फीसदी ही वसूली कर पाये हैं। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 को खत्म होने में महज दो महीने ही बचे हैं, इसको लेकर अब नगर नगम ने जोन वार टारगेट बढ़ा दिया है। जोनल अधिकारियों को अब हर दिन का लक्ष्य दिया गया है। वसूली कर नगर निगम हर माह शासन को करीब 39 करोड़ रुपये भेजता है जिससे कर्मचारियों को सैलरी दी जा सके।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी जोनल प्रभारियों को आदेश दिया है कि हर हाल में चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूरा किया जाए। पहले 600 करोड़ रुपये लक्ष्य तय किया गया था बाद में 521.69 करोड़ रुपये लक्ष्य रखा गया। इसमें अभी तक 70 प्रतिशत वसूली की गयी है। बाकी 30 प्रतिशत लक्ष्य 71 दिन में पूरा करने के आदेश दिए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में 398 करोड़ रुपये आय हुई थी। रोज के हिसाब से हर जोन का लक्ष्य तय कर दिया गया है। लक्ष्य न पूरा होने पर बैकलाग को अगले दिन जोड़कर वसूला जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती न जाए।
16 दुकानों में सील लगाई, बाद में खोला
जोन चार के जोनल प्रभारी राजेश सिंह की अगुवाई में टीम जरीब चौकी चौराहा पहुंची। यहां पर दुकानों पर 57 लाख रुपये बकाया है। कई नोटिस के बाद भी बकाया न जमा करने पर दस्ते ने 16 दुकानों में सील लगा दी। दुकानों सील होने पर दुकानदार कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल समेत अन्य व्यापारी महापौर प्रमिला पांडेय से मिले। महापौर ने साफ कहा कि पहले बकाया जमा करो। इसके बाद दुकानदारों ने 22 लाख रुपये बकाया जमा किया। बाकी बकाया एक हफ्ते में जमा करने की चेतावनी के बाद सील खोल दी गयी।
