Malihabad double murder : छह दिनों के भीतर पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस आयुक्त का संदेश : अपराध करने के बाद अपराधियों का बचना अब नामुमकिन है

मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत ईशापुर गांव में गीता (25) और उसकी बेटी दीपिका (06) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। 24 घंटे में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतका के भतीजे विकास कन्नौजिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सारे साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने छह दिन के भीतर दोहरा हत्याकांड की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की है। वहीं, मृतका के परिजन हत्यारोपी विकास कन्नौजिया को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर पुलिस का एक्शन

दरअसल, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, प्रेम-प्रसंग के चलते ईशापुर गांव में गीता और उसकी बेटी दीपिका की गला रेतकर हत्या करने वाले प्रेमी विकास कन्नौजिया के खिलाफ पुलिस ने सारे साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना काल से गीता और विकास के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोहरे हत्याकांड में घटनास्थल से पुलिस ने फॉरेंसिक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मदद से सारे तथ्य एकत्र किए थे। गीता के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगालने पर पता चला कि 11 माह में विकास ने मृतका के मोबाइल पर 1600 कॉल किए थे। जिसके बाद विकास को पुलिस ने उठाया। सख्ती बरतने में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर अपने बयान दर्ज कराए थे। जिसके बाद पुलिस ने विकास कन्नौजिया को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया गया कि हत्यारोपी विकास गीता के घर के पास रहता था। वह अक्सर गीता के घर आता-जाता था।

दर्जन भर लोगों ने दर्ज कराए बयान

मां-बेटी की हत्या के बाद पुलिस ने गीता के पति प्रकाश कन्नौजिया, बेटे दीपांशु और पिता सिद्धनाथ कन्नौजिया समेत दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे। इसके आधार पर पुलिस ने विकास के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया। पुलिस आयुक्त का कहना है कि पुलिस ने इतनी तेजी के साथ मामले की विवेचना कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की कार्रवाई की है। छह दिनों की कार्रवाई में पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद पर बल मिला है। इस कार्रवाई का मकसद है कि अपराध करने के बाद अपराधियों का बचना बेहद नामुमकिन है।

यह थी घटना

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात मलिहाबाद के ईशापुर गांव में गीता और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। रहीमाबाद के दिलावर नगर निवासी पिता सिद्धनाथ कन्नौजिया ने अज्ञात पर बेटी और नातिन की लाठी-डंडे और गला रेतकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- Lucknow University में मुफ्त में बंट रहे अंक, छात्रों ने लगाया प्रोक्टर पर ये आरोप

संबंधित समाचार