महाराष्ट्र में हुए रेल हादसे में बहराइच के दो युवकों की मौत : मृतकों का शव लेने घर से रवाना हुए परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार : महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे में बहराइच के बाबू खां (27) और इम्तियाज अली (34) ने अपनी जान गवां दी। शिनाख्त के बाद पुलिस प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन शव लेने महाराष्ट्र के लिए घर से रवाना हो गए हैं।  

दरअसल, महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडासपारा के मजरा कंडौसा गांव निवासी बाबू खां की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद ने बताया कि रेल दुर्घटना के मामले में डीडीएमओ जलगांव का फोन आया। साथ ही क्षेत्र के युवक के मौत की जानकारी दी। जिस पर परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। परिवार के लोग शव लेने के महाराष्ट्र रवाना हो गए हैं। मृतक के भतीजे शफीक खान ने बताया कि शव लाने मृतक का भतीजा, भाई और बहनोई गए हैं। एंबुलेंस से शुक्रवार देर रात तक शव आने की संभावना है।

नानपारा तहसील अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गुलहरिया गांव निवासी इम्तियाज अली (34)  हादसे में घायल हो गया था। घायल का इलाज महाराष्ट्र में चल रहा था। नवाबगंज थानाध्यक्ष शीला यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को इम्तियाज अली के निधन की सूचना महाराष्ट्र से भेजी गई। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान राम प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिवार के लोग शव लेने रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-  Hardoi News : बच्चों के झगड़े में पड़ोसी ने तीन साल की बच्ची को जमीन पर पटका, मौत

संबंधित समाचार