कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथी सुनील शुक्ला को अब पुलिस नहीं कर सकेगी गिरफ्तार: इसलिए लगी रोक...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथी सुनील शुक्ला की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। केस्को कर्मियों के पीएफ घोटाले के आरोपी फरार सुनील शुक्ला के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी सुनील पेश नहीं हो रहा है। अब सुनील के घर की कुर्की की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अब सुनील शुक्ला की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई।

धीरेंन्द्र शास्त्री के घर आने पर चर्चा में आया था सुनील

​​​​​​​ब्रम्हनगर निवासी सुनील शुक्ला के घर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री आए थे। इसके साथ ही सुनील ने ही धीरेंद्र शास्त्री की बड़ी कथा कराने की प्लानिंग की थी, लेकिन किसी कारणवश उसे टालना पड़ा था। धीरेंद्र शास्त्री के घर आने के बाद ही सुनील शुक्ला चर्चा में आया था। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए सुनील शुक्ला के घर पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अब सुनील की तलाश में कानपुर पुलिस के पसीने छूट गए हैं। 

ये भी पढ़ें- मरीज देखने गई थी MBBS छात्रा: कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में बिगड़ी हालत...मौत, फाइनल ईयर की थी Student

संबंधित समाचार