मुरादाबाद: इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए दौड़ेंगे मयंक शर्मा
अधिवक्ताओं के सम्मान में प्रयागराज से 26 जनवरी को शुरू करेंगे दौड़
मुरादाबाद, अमृत विचार। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद की ओर से आयोजित एक दौड़ अधिवक्ताओं के सम्मान में अल्ट्रा रनर एडवोकेट मयंक शर्मा प्रयागराज से दिल्ली तक दौड़ लगाएंगे। उनकी यह दौड़ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज होगी। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने मयंक शर्मा को प्रयागराज के लिए रवाना किया।
अल्ट्रा रनर एडवोकेट मयंक शर्मा ने बताया कि वह 26 जनवरी को प्रयागराज से अपनी दौड़ शुरू करेंगे। 800 किलोमीटर की इस दौड़ में वह प्रयागराज से लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह दौड़ अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए होगी। जो पूरी होने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज होगी। जिसके तहत शुक्रवार को कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं ने मयंक शर्मा को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। जिला जज भानुदेव शर्मा, दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा बबली, महासचिव अभिषेक भटनागर ने मयंक शर्मा को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस दौरान जैनुल आबेदीन उर्फ मुरादाबाद एक्सप्रेस भी शामिल रहे। इसके बाद मंयक शर्मा अपनी टीम में शामिल अभिनव भट्ट, विनायक शर्मा, नवाज इंतजार व आदित्य राघव के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
