रामपुर: यतीमखाने के मामले में 29 जनवरी को होगी सुनवाई
रामपुर, अमृतविचार। यतीमखाने से जुड़े मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले में 29 जनवरी को सुनवाई होगी। सपा शासन काल में यतीमखाने में बने मकानों पर बुलडोजर चलवा दिए गए थे।
जिसमें सपा नेता आजम खां सहित कई सपाइयों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में हो रही है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि यतीमखाने के मामले में 29 जनवरी को और गवाह को धमकाने के मामले में अब 28 जनवरी को सुनवाई होगी।
