Bareilly: फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट का कराया बैनामा, हड़पे 10.50 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: महिला ने एक व्यक्ति, उसके बेटे और बेटी पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्लॉट का बैनामा कराकर 10.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भुता थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी कमर जहां ने बताया कि मीरा की पैठ पुराना शहर निवासी मोहम्मद हनीफ का एक प्लॉट जगतपुर लाला बेगम में है। उसमें से उन्होंने 100 वर्ग गज प्लॉट का सौदा तय किया था। हनीफ, उसके बेटे इंतेखाव, सलीम और बेटी फरीना ने 10.50 लाख रुपये लेकर प्लाट का बैनाम करा दिया। जब उन्होंने चारदीवारी बनवा ली। इसके बाद जगतपुर निवासी भगवान दास आए और प्लॉट पर अपना हक जताया। चारदीवारी गिरवा दी। 

भगवानदास ने बताया कि प्लॉट का मालिक हनीफ नहीं वह हैं। पीड़िता ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि हनीफ ने जिया उल नबी से 2 जनवरी 2003 को 274 वर्गगज प्लॉट का बैनामा कराया था। जबकि उसने 374 वर्गगज पर कब्जा जमा लिया था। जितने प्लॉट पर कब्जा किया था। उतना प्लॉट आरोपी ने बेच दिया। जब उन्होंने रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- दुखद: बरेली जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान पड़ा हार्टअटैक, पल भर में चली गई दरोगा की जान

संबंधित समाचार