भाजपा सिर्फ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है, बोले अखिलेश यादव- सरकार के खजाने में लगी है भ्रष्टाचार की सेंध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दावे पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि ये दावा एकदम गलत है कि राज्य की अर्थव्यवस्था अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

अखिलेश यादव ने हमला करते हुए कहा, ''भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले चार वर्ष में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी।''

अखिलेश ने कहा, ''आज की विकास दर के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है। सरकार के खजाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है। निवेश जमीन पर नहीं उतरा है। किसान व्यापारी और उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं। बेरोजगारी-बेकारी प्रदेश में गरीबी के नये अध्याय लिख रही है। लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रय शक्ति कहां से आएगी। श्रमिक-मजदूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहां से आयेगा।''

उन्होंने कहा, ''जनता कह रही है कि हमें तो यह बताएं कि महंगाई कितनी कम होगी। हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी। युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी। दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे। दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!''

बता दें कि अखिलेश यादव लगातार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें-YSRCP नेता विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार