Bareilly: शॉर्ट सर्किट से गिफ्ट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बारादरी थाना क्षेत्र के बनखंडी मंदिर रोड पर स्थित राज गिफ्ट गैलरी में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

फायर ब्रिगेड पहुंचने तक जल चुका था सारा सामान
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। फायर विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन दुकान का कोई सामान बचाया नहीं जा सका।

शॉर्ट सर्किट बना आग लगने का कारण
फायर विभाग के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। दुकान के मालिक ने बताया कि इस घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। दुकान में मौजूद सभी गिफ्ट आइटम और अन्य सामान पूरी तरह जल गए हैं। आग लगने की घटना से आसपास के लोग भी सकते में हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, मंत्री और अधिकारियों ने परेड की सलामी ली

संबंधित समाचार