बरेली: बिजली निगम के संविदा कर्मी ने की आत्महत्या, परिवार बोला- हत्या हुई है...

बरेली: बिजली निगम के संविदा कर्मी ने की आत्महत्या, परिवार बोला-  हत्या हुई है...

बरेली, अमृत विचार। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाब नगर में रहने वाले बिजली निगम के संविदा कर्मी राजीव (32) ने सोमवार रात कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पड़ोसी को हुई, जिन्होंने तुरंत राजीव को नीचे उतारा और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजीव का शव पड़ोसियों की मदद से नीचे उतारा गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। राजीव की पत्नी पूजा कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थीं, और राजीव इस दौरान अकेले ही रह रहे थे।

राजीव बिजली निगम के राजेंद्र नगर उपकेंद्र में संविदा कर्मचारी थे और बिलिंग निकालने का काम करते थे। परिवार का आरोप है कि राजीव पर घोटाले का झूठा आरोप लगाया गया था और उन पर रकम चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था। इस दबाव के चलते राजीव डिप्रेशन में चले गए थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

परिवार का आरोप: हत्या का मामला
परिवार ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला बताया है। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कल्याणपुर विस्फोट मामले में NGT ने केस दर्ज कर शुरू की सुनवाई, सभी को नोटिस