Digital Arrest : दिल्ली पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर डॉक्टर की बेटी से हड़पे 53 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : चिनहट में जालसाजों ने डॉक्टर की बेटी को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 53 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जालसाज ने दिल्ली क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बनकर करीब सवा दो घंटे वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

मटियारी स्थित प्रेमबाग कॉलोनी निवासी डॉ. ओपी सिंह की बेटी ज्योति सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों में प्रयोग हो रहा है। इसके बाद पीड़िता के व्हाट्सएप पर कानूनी कार्रवाई से संबंधित दस्तावेज भेजे गए। पीड़िता को वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट करने की बात कह कर सारे निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। ज्योति से जांच के नाम पर उनके एसबीआई अकाउंट से 53,445 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रुपये ट्रांसफर किए जाने का स्क्रीन शॉट पीड़िता से मांगा गया।

इसके बाद ज्योति से सीबीआई अधिकारी राहुल यादव के नाम अपना पक्ष रखते हुए लेटर लिखवाया गया। पीड़िता ने बताया कि उन्हें 2 घंटे 17 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इस दौरान उन्हें डराया धमकाया गया कि अगर किसी को कुछ बताया तो आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा। पीड़िता का कहना है कि साइबर जालसाजों ने उनका मोबाइल भी हैक कर लिया था। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या के मद्देजनर महाकुम्भनगर में एक हजार भी ज्यादा चिकित्साकर्मी संभालेंगे जिम्मेदारी

संबंधित समाचार