Kanpur: सूर्य मित्र और सखी को प्रशिक्षित करेंगे ट्रेड ऑफ टीचर, सोलर रूफ टॉप अभियान में करेंगे मदद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सूर्य मित्र और सूर्य सखी को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेड ऑफ टीचर तैयार किए जाएंगे। जिले में एक हजार ट्रेड ऑफ टीचर तैयार करने का लक्ष्य है। इसे लेकर आवेदन और प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रेड ऑफ टीचर ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। 

पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्र भी ट्रेड आफ टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें 10 दिन की नि:शुल्क ट्रेनिंग के लिए नेडा के कन्नौज, चिनहट और मऊ स्थित ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जाएगा। नेडा के परियोजना अधिकारी राजेश पांडेय ने बताया कि अभी दो युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है, तीन को प्रशिक्षण के लिए अगले माह भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ‘सडेन डेथ’ की घटनाओं से कार्डियोलॉजी में बढ़े मरीज, वायरल वीडियो ने बढ़ाई दहशत, सीने में जरा भी दर्द होने पर लोग गंभीर

 

संबंधित समाचार