Mauni Amavasya : हाइवे पर पुलिस की रोक, फिर भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : मौनी अमावस्या पर अयोध्या में उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजर बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने बुधवार को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। लखनऊ सीमा से रामसनेहीघाट तक छह स्थानों पर बैरियर लगाकर अयोध्या जाने वाले सभी वाहनों को रोका गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला और दिनभर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

मोहम्मदपुर चौकी, चौपुला तिराहा, सफदरगंज, दिलोना और रामसनेहीघाट में पुलिस ने वाहनों को वापस लौटाया। हाईवे पर हर प्रमुख मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, जिससे कोई भी वाहन किसी कट या अन्य रास्ते से अयोध्या न जा सके। चौपुला तिराहे पर एसपी दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, जहां डॉ. अखिलेश नारायण सिंह और क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कन्नौजिया भी उपस्थित थे।

यातायात व्यवस्था के दौरान कुछ श्रद्धालुओं से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें अयोध्या की स्थिति से अवगत कराते हुए बहराइच हाईवे की ओर मोड़ दिया। दिन भर में लगभग 40 हजार वाहनों को बहराइच हाईवे पर डायवर्ट किया गया, जिससे इस मार्ग पर भी दबाव बढ़ गया। इस स्थिति को देखते हुए रामनगर और मसौली पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया। एसपी के अनुसार, अयोध्या की परिस्थितियों के मद्देनजर आगे भी यातायात डायवर्जन जारी रहेगा।

वाहनों को रोक रही पुलिस

घाघरा पुल पर लागू रहा डायवर्जन
बाराबंकी की ओर  जाने वाले वाहनों के डायवर्जन की व्यवस्था बहराइच जनपद की सीमा पर स्थित घाघरा पुल पर भी लागू रही। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने चौकाघाट पहुंचकर डायवर्जन व्यवस्था का जायजा लिया और यहां से मरकामऊ जाने वाले मार्ग पर स्थित जर्जर पुल का निरीक्षण कर गोंडा बहराइच लखनऊ बाराबंकी जाने वाले सभी छोटे वाहनों को मरकामऊ बद्दोसराय होते हुए सफदरगंज हाईवे पर मोड़ने के निर्देश दिए।

रामनगर में भी बड़े वाहनों का फतेहपुर की ओर डायवर्जन किया गया। फतेहपुर से देवा होते हुए चिनहट का रास्ता निर्धारित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया और इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें- बहराइच : दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की सजा, दो अन्य आरोपियों को एक-एक वर्ष का कारावास

संबंधित समाचार